IND vs ENG शुभमन गिल का शतक इंग्लैंड के खिलाफ बना रिकॉर्डों की झड़ी, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

IND vs ENG
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर शानदार शतकीय पारी खेलते हुए ना सिर्फ़ मैच में टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। यह टेस्ट मैच बतौर कप्तान गिल का डेब्यू था और उन्होंने पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली को पछाड़ा
शुभमन गिल की यह शतकीय पारी उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) करियर की छठी सेंचुरी रही, जिससे उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली के नाम WTC में 5 शतक दर्ज हैं, जबकि गिल अब 6 सेंचुरी के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं।

WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 9 शतक
शुभमन गिल – 6 शतक
विराट कोहली – 5 शतक
यशस्वी जायसवाल – 5 शतक
ऋषभ पंत – 4 शतक

गौरतलब है कि शुभमन गिल की उम्र अभी सिर्फ 25 साल है और जिस तरह का फॉर्म वो दिखा रहे हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

गिल का कप्तानी डेब्यू भी ऐतिहासिक

शुभमन गिल टेस्ट में कप्तानी की पहली पारी में शतक लगाने वाले भारत के 5वें कप्तान बन गए हैं।
इस मैच में उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज़ अर्धशतक भी लगाई — केवल 56 गेंदों में।
उन्होंने इस मैच में 2,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

भविष्य के सुपरस्टार बनते शुभमन गिल
गिल की यह पारी बताती है कि वह सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक भावी नेतृत्वकर्ता भी हैं। उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को एक भरोसेमंद कप्तान और रन मशीन मिलने की उम्मीद जगी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…