ITAT:टैक्स चोरी मामले में शाहरुख खान को 13 साल बाद मिली जीत

ITAT:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 13 साल पुराने टैक्स चोरी के मामले में जीत मिली है। इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (ITAT) ने किंग खान के हक में फैसला सुनाया है। यह मामला उनकी 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रावण’ से जुड़ा है, जिसे उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ ने बनाया था।
क्या था पूरा मामला?
साल 2011-12 में शाहरुख खान ने अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये घोषित की थी, लेकिन इनकम टैक्स विभाग ने इसे गलत ठहराया। विभाग का मानना था कि शाहरुख ने अपनी असली आय छिपाई है और उनकी आय 84.14 करोड़ रुपये होनी चाहिए थी। इस विवाद के चलते उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया और मामला कोर्ट तक पहुंचा।
फिल्म ‘रावण’ की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में हुई थी, इसलिए शाहरुख ने वहां के नियमों के अनुसार टैक्स चुकाया था। लेकिन भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना था कि ऐसा करने से भारतीय राजस्व को नुकसान हुआ है। यह केस 13 साल तक चला, लेकिन अब ITAT ने शाहरुख खान के पक्ष में फैसला सुनाया है।
ITAT ने क्या कहा?
ITAT ने कहा कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए, और चार साल बाद दोबारा जांच करना सही नहीं था। चूंकि शाहरुख ने ब्रिटेन में टैक्स चुकाया था, इसलिए उन पर भारतीय टैक्स नियमों के उल्लंघन का आरोप नहीं बनता। इस फैसले से शाहरुख को बड़ी राहत मिली है।
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
शाहरुख खान के खिलाफ चले इस केस के फैसले से उनके फैंस में खुशी की लहर है। 13 साल बाद मिले इस न्याय ने साबित कर दिया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे।