आईएएस-आईपीएस अफसरों को 3% महंगाई भत्ते की सौगात, राज्य के बाकी कर्मचारियों में नाराज़गी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहां राज्य संवर्ग के कर्मचारी और पेंशनर केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता (DA) देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, वहीं सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों को राहत दे दी है।
अवर सचिव साप्रवि मनोज जयसवार ने 29 अक्टूबर को आदेश जारी किया है, जिसके तहत 1 जुलाई 2025 से आईएएस और आईपीएस अफसरों को 3% बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। अब इन अफसरों को 58% डीए मिलेगा।
यह भुगतान केंद्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा तय की गई प्रक्रिया के अनुसार नगद रूप में किया जाएगा।
वहीं, राज्य के अन्य कर्मचारी और पेंशनर अभी 55% डीए और डीआर पा रहे हैं। वे भी केंद्र की घोषणा के बाद से 3% बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
सरकार के इस फैसले के बाद अन्य कर्मचारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है।





