रायपुर में सूर्यकिरण टीम का शानदार प्रदर्शन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति का किया स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने शानदार हवाई करतब दिखाए। इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदर्शन का आनंद लिया।
सांसद बृजमोहन ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर देश की वायुशक्ति और सांस्कृतिक गौरव का संगम देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और उनके परिवार का हार्दिक स्वागत किया।
उन्होंने कहा, “जय छत्तीसगढ़, जय हिंद! आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणादायी और गौरवपूर्ण है।”





