तखतपुर की खराब सड़कों पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से मांगा जवाब

तखतपुर। लंबे समय से खराब सड़कों की समस्या झेल रहे तखतपुर के लोगों के लिए राहत की खबर है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से हलफनामा तलब किया है।
मीडिया में खबर आई तो हरकत में आया प्रशासन
तखतपुर की जर्जर सड़कों की खबरें लगातार अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ रही थीं। सड़कें इतनी खराब हो चुकी थीं कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता था, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी थी।
जब यह मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में आया, तो मुख्य न्यायाधीश ने इस पर गंभीरता दिखाई और मुख्य महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत को आदेश दिया कि मामले की पूरी जांच कराई जाए। इसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी आनन-फानन में सड़कों की मरम्मत में जुट गए।
रातों-रात शुरू हुआ सड़क सुधार का काम
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने रातों-रात मरम्मत का काम शुरू कर दिया। अब प्रशासन तेजी से गड्ढों को भरने और सड़कें सुधारने में लगा हुआ है।
लोगों ने ली राहत की सांस
तखतपुर की सड़कें लंबे समय से खस्ताहाल थीं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। अब जब हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया, तो अधिकारियों की नींद उड़ गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर प्रशासन पहले ही काम कर लेता, तो इतनी परेशानियां नहीं होतीं।
अब देखना होगा कि हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन स्थायी समाधान निकालता है या फिर सिर्फ दिखावटी मरम्मत करके मामला रफा-दफा कर देता है। फिलहाल, तखतपुर के लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि उनकी आवाज़ अब न्यायालय तक पहुंच चुकी है।