अपराधछत्तीसगढ

Heroin smuggler arrested: हेरोइन के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, 18 लाख से ज्यादा का हेरोइन बरामद

Heroin smuggler arrested (रायपुर) : पुलिस ने गुढ़ियारी क्षेत्र से हेरोइन की बिक्री करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 201.31 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 18 लाख 20 हजार 156 रुपये बताया जा रहा है। आरोपी युवक कश्मीर सिंह को श्याम नगर जलविहार कॉलोनी से पकड़ा गया है। वहीं युवती शाहिदा बेगम को गुढ़ियारी के बड़ा आशिक नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक रायपुर डीआईजी और एसएसपी के द्वारा इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों पंजाब के एक आरोपी को भी हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की माने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और ड्रग्स के जाल से शहर को पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर