HADSA: मुंगेली-बिलासपुर रोड में यात्री बस पलटी, 8 घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली-बिलासपुर रोड पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 7-8 लोगों को चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मौके पर कलेक्टर-एसपी पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ कर रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करही गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। यात्री बस मुंगेली बिलासपुर रोड से गुजर रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक काे बचाने के चक्कर में बस के ड्रायवर ने कट मारा और बस पलट गई। बस पलटने में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पलटी बस से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बस में बड़ी संख्या में सवारियां थीं, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य को तेज़ी से पूरा किया।