छत्तीसगढ

HADSA: मुंगेली-बिलासपुर रोड में यात्री बस पलटी, 8 घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली-बिलासपुर रोड पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 7-8 लोगों को चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।  मौके पर कलेक्टर-एसपी पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ कर रहे है।

02c35d65 a8f9 4856 959c e78854457648 1738056989256

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करही गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। यात्री बस मुंगेली बिलासपुर रोड से गुजर रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक काे बचाने के चक्कर में बस के ड्रायवर ने कट मारा और बस पलट गई। बस पलटने में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पलटी बस से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बस में बड़ी संख्या में सवारियां थीं, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य को तेज़ी से पूरा किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…