HADSA: तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को कुचला, मौत

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई तीन में तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने युवती को कुचल दिया। युवती की शिनाख्त सौम्या तिवारी के रुप में हुई है। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटे हुए है। भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजार चौक निवासी कमलेश तिवारी की बेटी सौम्या तिवारी हर रोज अपनी मां के साथ जिम जाती थी, लेकिन शनिवार को मां के मना करने पर वह अकेले जिम के लिए निकली।
वह सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली और हाइवे के बगल स्थित सर्विस लेन से पैदल जा रही थी। जब वह जलाराम होटल के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक सर्विस लेन में उतरा और उसे कुचलते हुए वापस हाइवे पर भाग गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक भाग निकला। सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सौम्या ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक अवेयरनेस से जुड़ी निजी कंपनी में जॉइन किया था। वह सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी, लेकिन एक लापरवाह चालक ने उसकी जान ले ली। सौम्या के परिवार में शोक की लहर है और वे पुलिस से आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।