महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 4 लोग शामिल

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग थे, जिसमें पति-पत्नी, उनका बेटा और भतीजी शामिल थे। यह हादसा शुक्रवार सुबह पटना से 40 किलोमीटर पहले आरा- मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार के पास हुआ।
यहां एक कार पीछे से खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। सभी शव कार के अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकालने में काफी समय लगा। मृतकों में पटना के जक्कनपुर निवासी संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटा लाल बाबू सिंह (25), और भतीजी प्रियम कुमारी (20) थे। साथ ही पटना के कुम्हरार निवासी आशा किरण (28) और जूही रानी (25) भी इस हादसे में जान गंवाने वाले थे।
परिजनों के अनुसार, सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए 19 फरवरी को पटना से प्रयागराज गए थे। कार को मृतक का बेटा लाल बाबू चला रहा था। दुर्घटना के समय लाल बाबू को झपकी आ गई थी, जिसके कारण कार ने ट्रक से टक्कर मारी। हादसे के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि, “लाल बाबू की आंखों में झपकी लग गई थी। पहले भी हमने उसे गाड़ी चलाने से मना किया था, लेकिन इस बार यह हादसा हो गया।”





