ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने सेना को दिया फ्रीहैंड: थल सेनाध्यक्ष

चेन्नई। भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने सेना को पूरी तरह फ्रीहैंड दिया था। उन्होंने इसे शतरंज के खेल जैसा बताया, जहां न दुश्मन को और न ही हमें पता था कि अगला कदम क्या होगा। उन्होंने कहा, “कभी हम दुश्मन को मात दे रहे थे, तो कभी जोखिम उठाकर भी पीछे हटना पड़ रहा था। यही जिंदगी है।”
जनरल द्विवेदी ने बताया कि यह ग्रे जोन ऑपरेशन था, यानी पारंपरिक युद्ध से अलग। 4 अगस्त को IIT मद्रास में ‘अग्निशोध’- इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (IARC) के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह खुफिया जानकारी पर आधारित और सुनियोजित था, जो सैन्य रणनीति में बड़ा बदलाव लाता है।
उन्होंने खुलासा किया कि 25 अप्रैल को उत्तरी कमान के दौरे के दौरान योजना बनी और 29 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान 9 में से 7 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए और कई आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरे देश को जोड़ा और प्रेरित किया।
पाकिस्तान के 5 विमान मार गिराए गए
एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने भी हाल में बताया कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस मिशन का गेम-चेंजर साबित हुआ।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा और दोनों देशों को विमान भंडार की स्वतंत्र जांच के लिए तैयार होना चाहिए। गौरतलब है, 7 मई को आधी रात PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने भी शामिल थे।





