तिफरा ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी, महिला समेत दो गिरफ्तार

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तिफरा ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। दोनों के पास से 21.830 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.92 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर तस्करी के इरादे से तिफरा ओवरब्रिज के पास पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर मौके पर तत्काल घेराबंदी की गई। इस दौरान दो संदिग्धों – संजय गढेवाल और निशु लक्ष्मी पटेल को पकड़ा गया।
कैसे छिपाया गया था गांजा?
जांच में सामने आया कि संजय के पास एक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजे के 10 पैकेट मिले, जबकि निशु के पास नीली बोरी और स्कूटी की डिक्की में छिपाकर 11 पैकेट गांजा रखा गया था। पूछताछ में आरोपी इस गांजे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मौके पर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त TVS Jupiter स्कूटी को भी जब्त किया गया है।
कहां से लाई गई थी गांजे की खेप? जांच जारी
सीएसपी निमितेश परिहार ने बताया कि यह गांजा कहां से लाया गया और इसका अगला ठिकाना कहां था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में और भी नामों की तलाश कर रही है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।





