
रायपुर। मंदिर हसौद पुलिस ने दूसरे की जमीन का फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये में सौदा करने वाले 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने माना कैंप स्थित जमीन को अपना बताकर एक महिला से रजिस्ट्री के नाम पर 1 करोड़ 21 लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में महिला आरोपी देवन्तीन वर्मा उर्फ पुष्पा सास्थी, सतीश कुमार सिन्हा और रुकनुद्दीन उर्फ रुक्कू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मुंगेली जिले में रहने वाली प्रार्थिया प्रवीण अग्रवाल पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन की तलाश कर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई। इस दौरान उन्होंने माना कैंप स्थित 5 एकड़ जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया को अपने झांसे में लिया। वहीं दूसरे के जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सौदा भी कर लिया।
जिसके बाद आरोपियों ने रजिस्ट्री के नाम पर प्रार्थिया से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। वहीं रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रार्थिया को धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस कर दिया है, जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है।