Samay Raina’s show: समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एफआईआर, अरुणाचल प्रदेश के खाने पर विवादित टिप्पणी

Samay Raina’s show: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंसता हुआ नजर आ रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट जेसी नबाम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है और अपनी डार्क कॉमेडी के लिए काफी पॉपुलर है।
अरुणाचल प्रदेश पर विवादित टिप्पणी
यह विवाद ‘मेंबर ओनली’ एपिसोड के दौरान हुआ, जब समय रैना ने जेसी नबाम से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है। इस पर जेसी ने जवाब दिया, “अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं, लेकिन मैंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है।” फिर उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं, और वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।”
यह बयान सुनकर समय रैना हैरान हो जाते हैं, जबकि शो के दूसरे जज बलराज मजाक में कहते हैं, “आप ये सिर्फ कहने के लिए बोल रही हैं।” हालांकि, जेसी ने अपने बयान को सच बताते हुए कहा कि जो कुछ भी वह कह रही हैं, वह सही है। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर और शिकायत
एफआईआर 31 जनवरी को दर्ज की गई, और यह शिकायत अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के निवासी अरमान राम वेली बखा ने की है। शिकायत में कहा गया है कि जेसी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है और इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई और ऐसी हरकत न करे। एफआईआर ईटानगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को संबोधित की गई है।
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का वायरल होने वाला शो
समय रैना का यह शो अपनी डार्क कॉमेडी के कारण सुर्खियों में रहता है। यूट्यूब पर शो के हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते हैं। शो में समय रैना और बलराज घई को छोड़कर हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं, और कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने का 90 सेकेंड का वक्त मिलता है। इस शो की विशेषता है कि यह अपनी डार्क कॉमेडी, कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस और जज की हरकतों की वजह से वायरल होता है