Female teacher’s bullying: महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पलों से पीटा, सामान शिफ्टिंग को लेकर उपजा विवाद

Female teacher’s bullying (पेंड्रा) : शिक्षा का मंदिर माना जाने वाला स्कूल अब आपसी विवादों से दूषित होता नजर आ रहा है। कभी प्रबंधन के बीच झगड़ा तो कभी टीचरों के बीच मनमुटाव होता रहता है। नौबत को मारपीट तक भी आ जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले से सामने आया है। यहां महिला शिक्षक की दबंगई देखने को मिली।

महिला शिक्षक ने प्रधानपाठक चप्पलों से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला धनौली का है। यहां प्रधानपाठक और महिला टीचर के बीच स्कूल रूम के सामान को शिफ्ट करने को लेकर विवाद हो गया। महिला टीचर भड़क गई और प्रधानपाठक की चप्पलों से पिटाई कर दी। अब इस पूरे मामले में प्रधानपाठक ने थाने और कलेक्टर से की शिकायत की है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?