बाघिन के डर ने किया नए साल का जश्न फीका, पिकनिक स्पॉट पर जाने की मनाही

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के जंगल में बीते कुछ दिनों से बाघिन की मौजूदगी ने नए साल के जश्न मनाने वालों के उत्साह पर पानी फेर दिया। जिले के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों के आस-पास बाघिन के होने से लोगों को नए साल पर मन मसोस कर रह जाना पड़ा।

दरअसल, वन विभाग बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए पिकनिक स्पॉट झोझा जलप्रपात और लक्ष्मणधारा में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है। खोडरी रेंज में मौजूद बाघिन ने गाय और बछड़े का शिकार किया है। वाइल्ड लाइफ की टीम और वन कर्मी बाघिन की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

बाघिन के गले में कॉलर आईडी लगे होने की वजह से उसके पल-पल की गतिविधियों का पता भी चल रहा है। यही वजह है कि वाइल्ड लाइफ, एटीआर और वन विभाग की टीम समय रहते लोगों को सतर्क करने में सक्षम है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…