अपराधछत्तीसगढ

Fatal attack on father: कलयुगी बेटे ने अपनी स्वर्गवासी मां के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल, पिता के मना करने पर मारा चाकू

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक निर्दयी पुत्र ने अपनी स्वर्गवासी मां के लिए अनर्गल बाते करते हुए गालीया दे रहा था। जिस पर पिता ने ऐसा करने से मना किया। वहीं भड़के पुत्र ने अपने पिता पर ही हमला कर दिया।

यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां DLS कॉलेज के पीछे रहने वाले संतोष उर्फ डैनी साहू ने शिकायत दर्ज कराया था कि उसका बेटा कैलाश उसकी स्वर्गवासी पत्नी को अभद्र गालीया दे रहा था इसके अलावा उल्टी सीधी बाते कर रहा था। जब संतोष ने अपने बेटे कैलाश को अनर्गल टिप्पणी करने से मना किया तो कैलाश ने अपने पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे धारदार बटन वाले चाकू से संतोष पर हमला कर दिया जिससे संतोष को गहरी चोट भी लग गई।

इसके अलावा कैलाश ने संतोष के साथ मारपीट भी किया और वहां से भाग निकला,घायल संतोष ने इस पूरे घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कैलाश को घेरा बंदी करते हुए अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया और न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर