रायपुर में नकली ब्रांडेड चावल सप्लाई का खुलासा, दो राइस मिलरों के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। रायपुर में नकली ब्रांडेड चावल की सप्लाई कर करोड़ों की कमाई करने वाले दो राइस मिलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर नियुक्त अधिकारियों की टीम ने शहर में छापेमारी कर 180 टन चावल जब्त किया है, जिसमें 90 टन ‘अब्बा हुजूर’ ब्रांड का चावल बताया जा रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि लोकल और निम्न क्वालिटी के चावल को अब्बा हुजूर के नाम से ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था।

अब्बा हुजूर ब्रांड के असली सप्लायर्स को जब इस धोखाधड़ी की सूचना मिली, तो उन्होंने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए दो न्यायिक आयुक्तों की नियुक्ति कर रायपुर में कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच टीम ने पाया कि अब्बा हुजूर की नकली बोरियों में निम्न गुणवत्ता वाला लोकल चावल भरकर बेचा जा रहा था। यह पूरा मामला उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी और ब्रांड अधिकारों के उल्लंघन का है।

अब्बा हुजूर चावल का प्रोडक्शन तेलंगाना के मिर्यालगुडा स्थित वासंता राइस इंडस्ट्रीज में होता है। ब्रांड के संचालकों ने बताया कि रायपुर सहित अन्य स्थानों पर उनके ब्रांड का इसी तरह गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस और संबंधित विभाग अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं और दो राइस मिलर्स की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…