बिजली विभाग : खुले ट्रांसफार्मरों से इंसानों और बेजुबान जानवरों की जिंदगी खतरे में

बिलासपुर:

बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे को दावत दे रही है। शहर के कई इलाकों में खुले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे ना सिर्फ इंसान, बल्कि बेजुबान जानवरों की जिंदगी भी खतरे में है। सवाल उठता है कि क्या बिजली विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?

शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे खुले ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की लापरवाही की गवाही दे रहे हैं। इन ट्रांसफार्मरों के आसपास कोई सुरक्षा घेरा नहीं है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले कुछ समय में कई बेजुबान जानवर इन ट्रांसफार्मरों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने इन खुले ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द ढकने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन खतरनाक ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब यह देखना बाकी है कि बिजली विभाग कब तक इन लापरवाहियों को नजरअंदाज करता है, या फिर किसी मासूम की जान जाने के बाद ही इस पर कदम उठाएगा?

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…