निर्माणधीन मकान में बुजुर्ग की हत्या, परिजनों ने बेटे पर लगाया पिता की हत्या का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की ईंट से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार शर्मा कांदुल में अपना घर बनवा रहा है, जहां देखरेख की बात कहकर वो अपने घर से था, वही वापस नहीं लौटने पर परिजन वहां पहुंचे।
इस दौरान निर्माणधीन घर में बुजुर्ग की लाश मिली। शव के आसपास ईंट के टुकड़े पड़े हुए मिले। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।





