DELHI VIDHANSABHA CHUNAV: ओवैसी ने AAP पर साधा निशाना, बोले- AAP नेता जेल जाने पर ससुराल जाने की करते है एक्टिंग

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी कड़ी में सांसद असदुद्दीन ओवैसी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है।
AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी के नेता जेल जाते हैं, लेकिन बाहर आते वक्त ऐसा लगता है जैसे वे अपनी ससुराल से लौट रहे हों। ओवैसी ने ये बयान बुधवार को एक रैली में दिया। ओवैसी ने कहा,
“मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य AAP नेता कैसे जेल जाते हैं, जहां उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं, फिर भी वे ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई ससुराल से लौटकर आया हो। इन लोगों को न्याय मिल जाता है, लेकिन हमारे उम्मीदवार शिफा उर रहमान को न्याय क्यों नहीं मिलता?”
5 फरवरी को मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।