दिल्ली शराब घोटाला: केजरीवाल पर चलेगा केस, LG ने ED को दी मंजूरी

दिल्ली। शराब घोटाले के आरोप में जेल जा चुके दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ के खिलाफ केस चलेगा। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को ईडी को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ईडी ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी।
आपको बात दे, कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। 21 मार्च को केजरीवाल को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था। केजरीवाल को अरेस्ट होने के 156 दिन बाद मामले में जमानत मिली थी, लेकिन ईडी का ट्रांयल शुरू नहीं हो पाया था। केजरीवाल ने आज ही अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।
दो महीने बाद दिल्ली में चुनाव
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं।





