
नई दिल्ली : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने को हैं. विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ वहां नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं निर्वाचन आयोग भी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच अब मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आतिशी पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि चुनाव के ऐलान के बाद 7 जनवरी को करीब 02:30 बजे PWD के सरकारी वाहन, निजी चुनाव कार्यालय पर चुनाव से जुड़े काम के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा। आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी के रहने वाले केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी SHO को भी शिकायत दी. फिलहाल अब इस FIR के बाद सियासत गर्म होने के आसार है।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।