Delhi Assembly Election Updates: ओखला पहुंचे ओवैसी, मोदी और केजरीवाल को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया

दिल्ली। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ओखला सीट से AIMIM उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं। एक इसकी शाखा से है, जबकि दूसरा इसकी संस्थाओं से।”
ओवैसी ने अपने बयान में आगे कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल इस देश में जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा-उर-रहमान को जेल के अंदर से ही जिताएंगे।” इसके बाद ओवैसी शाहीन बाग भी गए और वहां पर उन्होंने जनता से ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान को वोट देने की अपील की। ताहिर हुसैन, जो पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद थे, दिसंबर में AIMIM में शामिल हुए थे। वे और शिफा-उर-रहमान दोनों 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों में जेल में हैं। AIMIM ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफा-उर-रहमान को चुनावी मैदान में उतारा है।
5 फरवरी का मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जहां सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।