Deepak Baij का सरकार पर गंभीर आरोप, सरकार मेरी जासूसी करवा रही है..

रायपुर
Deepak Baij: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। झीरम घाटी हमले का जिक्र करते हुए बैज ने कहा कि इस सरकार पर उनका भरोसा नहीं है, क्योंकि यह घटना इसी शासन में हुई थी और वह मानते हैं कि राजनीतिक फायदे के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
बैज ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी निवास के बाहर पुलिसकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में तैनात हैं, जिससे उन्हें यह शक हो रहा है कि सरकार उनकी जासूसी करा रही है। बैज ने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही दीपक बैज ने यह भी सवाल उठाया कि दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।
वर्तमान सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है, क्योंकि यह सरकार अब चुनाव जीतने के लिए बंदूक की नोक पर जाने को तैयार है। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाकर और धन-बल का इस्तेमाल कर जनपद और जिला पंचायतों के अध्यक्षों को मनवाने की कोशिशों का भी आरोप लगाया।
पुलिस-प्रशासन का दबाव बनाकर और धन-बल का इस्तेमाल कर जनपद और जिला पंचायतों में अध्यक्ष बनाने की कोशिश हो रही है। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार में कोई पारदर्शिता नहीं है।





