
Death of elephants (रायगढ): छत्तीसगढ़ में अलग अलग इलाकों से हाथी के मौत की खबर सामने आ रही है। इस बार रायगढ़ जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक हाथी के शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक पानी पीने पंहुचा था। इसी दौरान शावक दलदल में फंस गया था। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।
यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है। शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ साल की है। बताया जा रहा है कि शावक देर रात पानी पीने के लिए डेम की ओर आया था। इसी दौरान दलदल में फंस गया। सुबह ग्रामीणों ने जब हाथी के शावक को मृत देखा तो वन अमले को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। शावक के शव का पंचनामा के बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि जिले में पिछले दो दिनों में लगातार दो हाथियों की मौत हो चुकी है। कल भी करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हुई थी।