Death News: भाजपा नेता और फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का निधन

Death News (रायपुर/गरियाबंद) : दिल का दौरा पड़ने से बीजेपी नेता राजेश अवस्थी “गरियाबंद वाला” का गरियाबंद में निधन हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अवस्थी महज 42 साल के थे। रात 11 बजे अंतिम सांस ली। आज रायपुर राजधानी के मालवाड़ी श्मशाम घाट में दोपहर को अंतिम संस्कार किया जायेगा। सीएम, मंत्री , विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है। बता दें कि राजेश अवस्थी कम उम्र में बड़ी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है।
बीजेपी ने राजेश अवस्थी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी। साथ ही राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है। छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे। गफ्फू मेमन ने शोक जताया और कहा, मेरे बचपन का मित्र, बाल सखा, छत्तीसगढ़ फ़िल्म अभिनेता भाई राजेश अवस्थी अब हमारे बीच नहीं रहें। बीती रात हार्ट अटैक के चलते वो हम सब को छोड़ कर चला गया। विनम्र श्रद्धांजलि।