Death By Drowning: कोरबा में लापता हुए हुए दो छात्रों का 2 दिन बाद नदि में मिला शव, एक की तलाश जारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नदी में डूबे 3 दोस्तों में से 2 शव गुरुवार को मिल गए हैं। हादसा 3 दिन पहले हुआ था, जब ये दोस्त हसदेव नदी में नहाने गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 2 शव बरामद हुए, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 27 साल के सागर चौधरी का शव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा मिला। वहीं, 19 साल के बजरंग प्रसाद का शव करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। तीनों दोस्त सोमवार को नदी में नहाने गए थे, और तभी से वे लापता थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर नदी के किनारे पहुंचकर उनके सामान पाए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन एक युवक की तलाश अब भी जारी है।

जहां से लापता, वहां 15-20 फीट की गहराई

बताया जा रहा है कि, नदी में जिस जगह से तीनों लापता हुए हैं, वहां नदी की गहराई करीब 15-20 फीट की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है। ऐसे में आशंका है कि कहीं तीनों दोस्त जलकुंभी में तो नहीं फंस गए। या फिर एक को बचाने के चक्कर में तीनों फंस गए।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…