दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, बारसूर सातधार में तैनात थे विपिन चंद्र

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक जवान विपिन चंद्र सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. विपिन चंद्र सीआरपीएफ के बारसूर कैंप में पदस्थ थे. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जवान विपिन अपने बैरक में गए और एके 47 रायफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस के मुताबिक गोली जवान के गले में लगी. साथी जवान उसे लेकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवान ने की खुदकुशी: जवान ने खुदकुशी क्यों की इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. सीआरपीएफ की ओर से जवान के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने भी आत्महत्या का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

”हमें जानकारी मिली की कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली है. घटना दंतेवाड़ा के बारसूर की है. घटना बैरक के भीतर घटी है. गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे. जवान को तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है.” – अधिकारी, सीआरपीएफ

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में माओवाद के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान लगे हुए हैं. ऐसे में कैंप में जवान की खुदकुशी की घटना से साथी जवान सकते में हैं. आपको बता दें कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह ने रायपुर में कहा है कि तय समय सीमा के भीतर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्म हो जाएगा.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…