निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम की तारीखों को लेकर कांग्रेस ने जताया आपत्ति..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 20 तारीख को ऐलान कर दिया है। जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लेकिन इन तारीखों कांग्रेस आपत्ति जता रही है।
जिसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम एक साथ घोषित किये गये है। निकायों के परिणाम 15 फरवरी को आयेंगे। पंचायतों के परिणाम 18, 21, 24 फरवरी को घोषित होंगे। तो पंचायतों एवं निकायों के परिणाम भी एक साथ घोषित होना चाहिये।
साथ हि कहा कि निर्वाचन आयोग अलग-अलग राज्यों के चुनाव कार्यक्रम जब भी घोषित करता है तो भले मतदान अलग-अलग तिथि पर हो, परिणाम एक साथ ही आते है। इस संबंध में हमने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। कांग्रेस के तरफ से आपत्ति दर्ज कराया है। उम्मीद है निष्पक्ष चुनाव के लिये हमारी आपत्ति पर ध्यान देकर दोनों चुनाव परिणाम एक साथ 24 फरवरी को घोषित किया जायेगा।