UP News: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को लखनऊ में हुई. इस बैठक के दौरान दिए गए बयानों के अलावा बीजेपी के अंदर सियासी घमासान की तस्वीर भी काफी चर्चा का विषय बनी रही. इस बैठक में पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. लेकिन उनके बैठक से वापस जाने का समय काफी चर्चा में रहा.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ जिस वक्त मंच पर आने वाले थे उसी वक्त दोनों ही डिप्टी सीएम मंच से उठकर चले गए. अब इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी के मंच पर आने के जानकारी कार्यक्रम में दी जा रही है. जैसे ही मुख्यमंत्री के मंच पर आने की जानकारी दी जाती है दोनों डिप्टी सीएम अपनी जगह से उठते हैं और मंच से चले जाते हैं.
इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच पर इसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मीडिया या सोशल मीडिया में वो जो चल रहा है, उसपर न जाएं. मीडिया और सोशल मीडिया में जो कुछ चलता है, बीजेपी में होता कुछ और है.’ उनका इशारा बीते कुछ दिनों से चल रही सियासी अटकलों की ओर था.
विधायक दल की बैठक
हालांकि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक लखनऊ में हुई. इस बैठक के दौरान सीएम योगी के साथ दोनों ही डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे. लेकिन केशव प्रसाद मौर्य के साथ सीएम योगी की कोई बातचीत नहीं हुई, जबकि ब्रजेश पाठक के साथ कई मौकों पर बातचीत करते हुए देखा गया.
बता दें कि चुनाव में बीजेपी के खराब पदर्शन के बाद से ही तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. कई मौकों पर सीएम योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में भी ये दोनों ही डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे, जो काफी सवालों में रहा था.