CM साय की चेतावनी: गौ तस्करी करोगे तो जेल जाओगे, वरना छत्तीसगढ़ छोड़ दो 

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौ तस्करी के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति गौ तस्करी में शामिल पाया गया, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी और जेल भेजा जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग गौ तस्करी की गतिविधियों में लिप्त हैं, वे राज्य छोड़ दें।

सीएम साय ने कहा कि गौ तस्करी को लेकर राज्य सरकार बिल्कुल भी समझौता नहीं करेगी और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गौ हत्या और तस्करी की घटनाओं को हर हाल में रोका जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। आपको बता दे, कि राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौवंश के अवशेष बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कोतवाली पुलिस कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?