राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव मंगलवार को अटल नगर, नवा रायपुर के तूता स्थित राज्योत्सव स्थल पहुंचे। उन्होंने वहां 1 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय राज्योत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, बैठक व्यवस्था, मंच और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
अरुण साव ने बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर राज्य सरकार पूरे उत्साह के साथ रजत जयंती वर्ष महोत्सव मना रही है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और जनता को एक भव्य आयोजन देखने को मिलेगा।





