शिवनाथ नदी में डूबे रेलवे क्लर्क और साले की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्शन क्लर्क संतोष राम और उनके साले अनुज कुमार की जान चली गई। दोनों पिकनिक मनाने के दौरान शिवनाथ नदी के चूराघाट एनीकट में नहाने उतरे थे, जहां अचानक तेज बहाव में बह जाने से उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम रविवार को परिवार सहित पिकनिक मनाने के लिए चूराघाट एनीकट पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी, बच्चे, साले अनुज कुमार, उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। पिकनिक के दौरान दोपहर में संतोष राम और अनुज नदी में नहाने उतरे। शुरुआत में पानी का बहाव सामान्य था, लेकिन अचानक नदी का प्रवाह तेज हो गया, जिससे संतोष राम गहराई में चले गए और तेज धार में बह गए।

उन्हें बचाने के प्रयास में अनुज कुमार भी पानी में कूद पड़े, लेकिन वे भी तेज धार में बह गए और दोनों पानी में लापता हो गए। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम संतोष राम का शव बरामद कर लिया। हालांकि, अनुज कुमार की तलाश देर रात तक जारी रही। पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण बचाव अभियान में कठिनाइयां आईं और अंधेरा बढ़ने पर सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। अब सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों की टीम तलाश अभियान शुरू करेगी।

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि प्रशासन ने लोगों से बरसाती मौसम में नदी-नालों में नहाने से परहेज करने की अपील की है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई