बड़ा बाजार के मां परमेश्वरी सरोवर गार्डन में सफाई अभियान, नागरिकों से सहयोग की अपील

तखतपुर। नगर के बड़ा बाजार स्थित मां परमेश्वरी सरोवर गार्डन की साफ-सफाई का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिससे यहां आने वाले बच्चों और बुजुर्गों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
स्वच्छ और सुंदर गार्डन के लिए पहल
गर्मी की छुट्टियों में छोटे-छोटे बच्चे सुबह और शाम गार्डन में खेलने और घूमने आते हैं। वहीं, कई बुजुर्ग सुबह के समय यहां योग और व्यायाम करते हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका की टीम ने गार्डन में फैली गंदगी को हटाने का काम शुरू किया है। झाड़ियों की कटाई, फव्वारों की सफाई और बैठने की जगहों को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे गार्डन और भी सुंदर लगे।
स्वच्छता के लिए विशेष इंतजाम
नगर पालिका द्वारा गार्डन में कचरा पात्र भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग कचरा इधर-उधर न फेंके और सफाई बनी रहे। नगर पालिका कर्मचारियों ने पूरी मेहनत से गार्डन को साफ करने का जिम्मा उठाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि गार्डन में कचरा न फैलाएं और इसे साफ-सुथरा बनाए रखने में नगर पालिका का साथ दें।