Clash in Congress: कांग्रेस में अंतर्कलह उजागर, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान- कहा- भूपेश बघेल, सिंहदेव, बैज और महंत ले हार की जिम्मेदारी

Clash in Congress (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। भाजपा एक ओर जहां जीत का जश्न मना रही है तो दूसरी ओर कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी के साथ ही अब कांग्रेस में एक हार फिर अंतर्कलह उजागर हो गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए और पार्टी के बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहराया।
अमरजीत भगत ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कारण चुनाव हारे हैं। चारों नेताओं को अब हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के चारों बड़े नेताओं के बीच आपसी समन्वय नहीं था। चारों नेताओं ने अपना-अपना क्षेत्र बांट लिया था। कांग्रेस के दूसरे पंक्ति के नेताओं को सामने लाना था, लेकिन नहीं ला पाएं। फिलहाल अब इस मसले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म होने के आसार है।