पान मसाला में केसर होने का दावा, शाहरुख, अजय और टाइगर को कोर्ट का नोटिस

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पान मसाले के विज्ञापनों में केसर होने का दावा किया, जबकि पान मसाले में केसर है ही नहीं। इस कारण लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

विमल कुमार अग्रवाल, जो विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, पर यह आरोप लगाया गया है कि उनके पान मसाले में केसर के नाम पर आम लोगों को आकर्षित किया जा रहा है।

जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया था। 5 मार्च को कंज्यूमर कोर्ट के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने मामले की सुनवाई की थी। अगली सुनवाई 19 मार्च को सुबह 10 बजे तय की गई है। कोर्ट ने आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने का आदेश दिया है, वरना एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा।

पान मसाला उद्योग पर सवाल

योगेंद्र सिंह बडियाल ने दावा किया कि पान मसाला के विज्ञापनों में कहा जाता है, “दाने दाने में केसर का दम है,” और इसी विज्ञापन के चलते जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपये कमा रही है। बडियाल का कहना है कि यह उत्पाद सेहत के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

शिकायत में यह भी कहा गया कि पान मसाला के विज्ञापनों में केसर के झूठे दावे के चलते लोग भ्रमित हो रहे हैं, जबकि बाजार में केसर की कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पान मसाले की कीमत केवल 5 रुपये है।

जनता का नुकसान

बडियाल ने आरोप लगाया कि इस झूठे प्रचार के कारण आम जनता का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और कंपनी और विज्ञापन से जुड़े लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोपियों पर जुर्माना लगाने और पान मसाला के विज्ञापनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय