छ.ग. के देवजीत सैकिया BCCI के सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे कोषाध्यक्ष, 12 जनवरी को होगा एलान

दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को अब बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। जल्द ही भाटिया BCCI में कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। इसके लिए 4 जनवरी को आवेदन जमा करने की आखरी तारीख थी। इस पद के लिए भाटिया की तरफ से एकमात्र आवेदन आया है, जिससे उनका कोषाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। मुंबई में 12 जनवरी को इसका औपचारिक एलान किया जाएगा। इसके लिए 5 जनवरी की नॉमिनेशन प्रकिया होगी, जिसके बाद 12 जनवरी को चुनाव होगा।
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इंटरिम सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ही बोर्ड के अगले सेक्रेटरी होंगे। उन्होंने सचिव पद के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। 4 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी, उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। 12 जनवरी को BCCI में सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर उपचुनाव होंगे। दूसरा कोई उम्मीदवार नहीं होने के चलते सैकिया ही सचिव पद पर कायम रहेंगे।





