छत्तीसगढ़ को मिले नए प्रमुख लोकायुक्त, राज्यपाल ने दिलाई शपथ….

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका (Ramen Deka) ने मंगलवार को जस्टिस (सेवानिवृत्त) इंदर सिंह उबोवेजा (Inder Singh Uboveja) को राज्य लोक आयोग (Rajya Lok Aayog) के प्रमुख लोकायुक्त (Chief Lokahyukta) पद की शपथ दिलाई. राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में रिटायर्ड जस्टिस इंदर सिंह उबोवेजा को शपथ दिलाई. उबोवेजा ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने नये लोकायुक्त को बधाई दी. इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने शपथ प्रक्रिया पूरी कराई. शपथ के बाद राज्यपाल डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उबोवेजा का अभिवादन किया.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में थे जज

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदर सिंह उबोवेजा 27 जनवरी 2014 से 31 मई 2016 तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जज रहे. उन्होंने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) टी. पी. शर्मा का स्थान लिया है. शर्मा को 27 अक्टूबर 2018 को राज्य में प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त किया गया था.

ज़िम्मेदारी को कानून के तहत निभाएंगे-इंदर सिंह

रिटायर्ड जस्टिस इंदर सिंह ने कहा उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उसका वे लोक आयोग क़ानून और संविधान के तहत काम करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…