
दुर्ग। दुर्ग जिले में चाकूबाजी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहला मामला दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाई-बहन के साथ बदमाशों ने मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बहन को स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में 3 नशेड़ियों ने युवक की बहन से छेड़छाड़ की, वहीं मना करने पर बदमाशों ने स्कूल में घुसकर युवक को चाक़ू मार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।
दूसरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहां भाई-बहन ने मिलकर एक नाबालिक को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।