CG: महिला-पुरुष के अवैध संबंध पर गांव में हुआ बवाल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में कानून के रखवाले भी अब सुरक्षित नहीं रह गए है। ग्रामीणों ने देर रात पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। दरअसल गांव में महिला-पुरुष के अवैध संबंध को लेकर बवाल को गया था, जिसे पुलिस कर्मी शांत कराने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ही पीट दिया।
मामला सूरजपुर जिले बसदेई चौकी क्षेत्र के सरमा गांव का है, जहां देर रात दूसरे गांव के पुरुष को गांव की महिला के साथ आपत्ति जनक हालत में पकड़ा गया। इसके बाद गांव वालों ने पुरुष को बंदी बनाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को ग्रामीणों से छुड़ाने की कोशिश की, जिस पर भड़के ग्रामीणों ने पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। फिलहाल जवानों ने मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।





