अपराधछत्तीसगढ

CG: SP ने आरक्षक को किया सस्पेंड, निरीक्षण में ड्यूटी से मिला नदारद

कवर्धा। कबीरधाम एसपी देर रात नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान संतरी ड्यूटी से एक आरक्षक नदारत मिले। इस बात से भड़के एसपी ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी का नाम साहेब लाल नेताम है। दरअसल, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने 12 जनवरी की रात नक्सल क्षेत्र के थाना भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी में तैनात आरक्षक साहेब लाल नेताम ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया। यह कृत्य पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर लापरवाही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…