अपराधछत्तीसगढ

CG: SP नेता ने करोड़ों की जमीन पर किया अवैध कब्जा, धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोहका क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का मामला सामने आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए स्मृति नगर पुलिस ने सपा नेता मंतोष यादव को गिरफ्तार किया और उसके बाद धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। स्मृति नगर चौकी प्रभारी का कहना है कि इंदू आईटी स्कूल के सामने किसी आर्मी मैन का काफी समय से प्लॉट पड़ा हुआ था।

उसमें उसने बाउंड्री भी कराई थी। इसके बाद कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी का नेता मंतोष यादव आया और दवा किया वो जमीन उसकी भाभी सावित्री यादव की है। जब जमीन मालिक ने इसका विरोध किया और कहा कि उस जमीन की रजिस्ट्री उसके पास 1980 के समय की है तो मंतोष यादव भी तीन महीने पहले का रजिस्ट्री पेपर लेकर आ गया। इतना ही नहीं उसने जमीन पर मकान का निर्माण करना भी शुरू कर दिया।

इसके विरोध में डोगरा ने तहसीलदार और एसडीएम की कोर्ट में केस लगाया। वहां से उसे उस जमीन पर स्टे आर्डर मिल गया। इधर सपा नेता कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए मकान का निर्माण करना जारी रखा। स्मृति नगर चौकी प्रभारी कहना है कि उन्होंने उसे निर्माण रोकने और स्टे आर्डर जारी होने के बारे में बताया, लेकिन वो नहीं माना।

इसके बाद सोमवार शाम को स्मृति नगर पुलिस कोहका पहुंची। उन्होंने मंतोष यादव, मकान निर्माण कर रहे ठेकेदार और दो राज मिस्त्री को गिरफ्तार किया और थाने ले गई। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मंतोष यादव को निर्देश दिया है कि बिना कोर्ट के आदेश के वो या जमीन मालिक कोई वहां निर्माण ना करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर