छत्तीसगढराजनीति

CG Municipal Body Election: आप पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ा पीछे, महापौर सहित प्रत्याशियों का किया ऐलान

CG Municipal Body Election (रायपुर) : नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकल गई है। एक तरफ जहां दोनों ही पार्टियां बैठकों का आयोजन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप ने बिलासपुर महापौर समेत अन्य जगहों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे। वहीं पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी।

पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी तारीखें 17, 20 और 23 फरवरी हैं। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे। जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे