CG: खेत में लगा रहा था खंभा, बदमाशों ने सब्बल से किया हमला

रायपुर। रायपुर जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक किसान पर सब्बल से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रायता गांव के मुड़धवा खार का है, जहां देवेंद्र घृतलहरे अपनी खेत पर खंभा गाड़ रहा था, तभी वहां आरोपी दशरथ घृतलहरे अपने साथी के साथ आ धमका और पास पड़े सब्बल से प्रार्थी के सिर पर वार कर दिया।
आस-पास के लोगों ने पीड़ित को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।





