CG: केंद्रीय जेल में जातिगत भेदभाव का मामला, हाईकोर्ट में पिटीशन दायर

बिलासपुर। बिलासपुर केंद्रीय जेल में जातिगत भेदभाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर एक पिटीशन की जांच करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शीयाजुद्दीन कुरैशी, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, एसपी रजनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथु ने आज केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया।
इस दौरान कैदियों के रखरखाव और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने कैदियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने की योजना बनाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि जेल के भीतर आने वाले दिनों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इससे जेल में बंद कैदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और उनकी सेहत पर निगरानी रखी जा सकेगी। वही चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ,हम जेल में जल्द ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे, ताकि कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके।