
रायपुर। शेयर ट्रेडिंग पर लाखों का मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 5 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी ठगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ रायपुर के विधानसभा थाने में 77 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज था। आरोपियों ने अपने साथियों का खाता खुलवाकर पीड़ितों से अलग-अलग खातों में रकम जमा करवाए हैं। पुलिस ने राजस्थान से सुरेश गुर्जर, अभिशेख जैन, ओमप्रकाश सेन, सांवरलाल और बृजेश कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है।