तखतपुर में महाशिवरात्रि की धूम, सुबह से लगी भक्तों की कतार

रायपुर : आज महाशिवरात्रि है. और आज पावन अवसर पर देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने बुधवार सुबह से ही भक्त शिव मंदिरों में पहुंचने रहे. देश भर में मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तखतपुर नगर में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। तखतपुर के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर तख्तेश्वर महादेव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु सुबह से ही रावण भाटा स्थित मेला मैदान में एकत्रित होकर अपने आराध्य भगवान शिव को जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित कर रहे हैं।
तख्तेश्वर महादेव मंदिर न केवल तखतपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां हर साल तीन विशेष अवसरों—महाशिवरात्रि, रथ यात्रा और दशहरा पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन नगर में विशेष रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन, रुद्राभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता के कारण यह स्थान भक्तों के लिए विशेष आकर्षण रखता है। महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण व्रत रखकर रात्रि जागरण करते हैं और भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हैं। इस पावन अवसर पर तखतपुर शिवमय हो जाता है।





