रायपुर: देर रात क्लबों में शराब परोसने का मामला, बजरंग दल ने की छापेमारी

रायपुर। राजधानी में देर रात तक क्लबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने और नाबालिगों की मौजूदगी की खबर के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने छापेमारी की। शनिवार रात हाइपर क्लब, पियानो प्रोजेक्ट और जूक क्लब में जांच के दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को शराब का सेवन करते पाया गया।
बजरंग दल ने जताई नाराजगी
बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी और गौ रक्षक तनय लूनिया ने आरोप लगाया कि राजधानी में पुलिस की मिलीभगत से क्लब संचालक देर रात तक अवैध रूप से शराब परोस रहे हैं। इससे युवाओं को नशे की लत लग रही है और अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। उनका कहना है कि पुलिस क्लब मालिकों पर कार्रवाई करने के बजाय आम जनता को परेशान कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्लबों में सुरक्षा व्यवस्था की भारी कमी है। किसी भी क्लब में मेटल डिटेक्टर नहीं लगे हैं, जिससे वहां अवैध हथियार ले जाना आसान हो जाता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में क्लबों में गोलीकांड जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद प्रशासन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
नशे के अवैध कारोबार का आरोप
बजरंग दल का आरोप है कि इन क्लबों में न केवल शराब, बल्कि अन्य नशीले पदार्थों की भी अवैध रूप से बिक्री हो रही है। तस्कर इन पार्टियों में नेटवर्क बनाकर युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं, लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
एसएसपी को सौंपेंगे ज्ञापन
बजरंग दल ने इस पूरे मामले में एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि क्लबों में सख्त सुरक्षा नियम लागू किए जाएं, मेटल डिटेक्टर लगाए जाएं और रात 12 बजे के बाद क्लबों को बंद किया जाए। साथ ही, क्लब संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
प्रशासन पर सवाल
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है। क्या पुलिस अवैध शराब बिक्री और सुरक्षा खामियों को लेकर कोई कार्रवाई करेगी या फिर यह मामला भी सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रह जाएगा?