बंधक बनाने का मामला, सरपंच पति और पंच पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप

बिलासपुर, मस्तूरी ग्राम पंचायत में सरपंच पति और पंच पति के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। वार्ड 11 की निर्वाचित पंच मीना कुर्रे ने सरपंच पति पर उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया है। वहीं, मीना कुर्रे के पति ने पलटवार करते हुए अपनी पत्नी को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
WhatsApp Image 2025 03 08 at 19.11.52
इस मामले ने पंचायत में तनाव का माहौल बना दिया है और राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पंच पति और सरपंच पति के बीच आरोपों की झड़ी के बीच, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

आरोप के मुताबिक, पंच मीना कुर्रे को सरपंच पति द्वारा कुछ समय के लिए बंधक बना लिया गया था, जिसे लेकर पंचायत में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब, दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं और मामला बढ़ता जा रहा है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय