Case of conversion: धर्मांतरण का मामला, बजरंग दल ने घेरा घर

Case of conversion: दुर्ग जिले के अमलेश्वर अयोध्या नगर से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हंगामा मच गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर अपना आक्रोश जताया और घटनास्थल पर 50 से 100 कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पिछले पांच सालों से इस इलाके में धर्मांतरण किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। वहीं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता जमीन पर बैठे और लोगों को बाहर निकालने की मांग कर रहे है।मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठन ने घर को घेर लिया है जिसमें 35 से 40 लोगों के मौजूद होने की खबर है । इसके बाद, भारी पुलिस बल को अमलेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।